Pages

Specials (Super Commando Dhruv-SCD Hindi Comic) (JPEG) - Download Dhruv hindi comics & read hindi comics for free

Specials (Super Commando Dhruv-SCD Hindi Comic) (JPEG)


Super Commando Dhruv (SCD) Hindi Comic - Download Link and Description


लौट आया है तंत्र शक्तियों का मास्टर वू-डू! और इस बार उसके हाथ लग गया है तुरुप का वो इक्का जिससे ध्रुव भी नहीं बच सकता! इस बार ध्रुव के दुश्मन हैं स्पेशल्स!

स्पेशल वैसे तो उतनी स्पेशल नहीं जितनी होनी चाहिए थी पर इतनी बुरी भी नहीं, हाँ थोडा थ्रिल हॉरर ज्यादा था परन्तु कहानी की हिसाब से अच्छी कॉमिक्स। सस्पेंस अच्छा था ऊपर से इसमें हेलोइन का इफ़ेक्ट और पटकथा कहानी को मज़बूत बनाती है। जिस किसी को हेलोइन फेस्टिवल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है उसको शायद कहानी समझने में मुश्किल हो। परन्तु हेलोइन को जानने वाले इसका भरपूर मज़ा ले सकते हैं। वू-डू को एक बार फिर वापस देख कर अच्छा लगा, जब पुराने किरदार जिनको हम पहले से जानते हैं एक बार फिर देखें तो जो एहसास होता है वही एहसास मिला। कहानी से मुझे कोई शिकायत नहीं। हाँ आर्टवर्क ने थोडा निराश किया ध्रुव की शकल बिगड़ी हुयी सी लगती है जैसे किसी नौसिखिये ने बनायीं हो ध्रुव जैसे बड़े हीरो का आर्टवर्क किसी बड़े आर्टिस्ट से ही बनवाना चाहिए अनुपम जी से रिक्वेस्ट है की वो अपने प्यारे सुपर कमांडो ध्रुव का काम एक बार फिर संभाले, वरना जो साख सुपर कमांडो ध्रुव ने पाई है वो किसी दिन मिट्टी में मिल जाएगी।  

No comments:

Post a Comment